शब्बीर अहमद,भोपाल। Archana Tiwari Missing Mystery: चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से गायब होने वाली अर्चना तिवारी को लेकर जीआरपी पुलिस भोपाल पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक अर्चना इंदौर के एक युवक के साथ काठमांडू घूमने गई थी। इस मामले पर दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जीआरपी खुलासा करेगी। 

पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि अर्चना ने कल अपने परिजन को फोन कर अपने सही सलामत होने की जानकारी दी थी। जिससे पुलिस को इसकी लोकेशन मिली थी। 

बता दें कि इससे पहले जानकारी मिली थी कि ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर ने अर्चना तिवारी का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था। इस खुलासे के बाद ग्वालियर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

राम तोमर ने जीआरपी की पूछताछ में टिकट बुक करने की बात स्वीकार किया। लेकिन उसका दावा है कि अर्चना ने इस टिकट पर यात्रा नहीं की थी। इसके साथ ही, यह भी पता चला है कि अर्चना और राम तोमर के बीच यात्रा से पहले फोन पर बातचीत हुई थी।

अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल से नर्मदा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच (B3, बर्थ नंबर 3) में सवार हुई थीं। उसकी आखिरी लोकेशन भोपाल और नर्मदापुरम के बीच मिली थी, और बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H