Asia Cup 2025, Sunil Gavaskar Picks Team India Playing 11: क्रिकेट का एशिया कप 9 सितंबर से होना है. इस टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. अब पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनी है.
Asia Cup 2025, Sunil Gavaskar Pick Team India Playing 11: एशिया कप 2025 के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेन इन ब्लू 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. सामने यूएई की टीम होगी. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के ऐलान के बाद प्लेइंग 11 की तस्वीर काफी हद तक साफ है, लेकिन कई तरह के सवाल अभी भी फैंस के मन में हैं, जैसे कि ओपनिंग कौन करेगा? फिनिशर की भूमिका में कौन होगा और कितने स्पिनर खेलेंगे. इन सवालों के बीच महान बल्लेबाज और टेस्ट में भारत के लिए पहले 10 हजारी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है.
एशिया कप 9 सिंतबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को निर्धारित है. टी20 फॉर्मेट में हो रहे इस एशिया कप के सभी मैच अबू धाबी और दुबई में होंगे. यूएई के खिलाफ टीम इंडिया के बेस्ट 11 खिलाड़ियों के नाम गावस्कर ने बता दिए हैं. पहले मैच के लिए उन्होंने जो टीम चुनी है, उसमें अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और शिवम दुबे और जितेश शर्मा को जगह नहीं मिली.
इन 2 खिलाड़ियों को बनाया ओपनर
दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती को रखा है. उनका मानना है कि इन 11 खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहिए. बतौर ओपनर उन्होंने अभिषेक और शुभमन गिल को चुना है, वहीं संजू सैमसन को 5वें नंबर पर रखा है, जो फिनिशर की भूमिका में रहेंगे.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो सूर्या ब्रिगेड अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी. फिर उसे दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेलना है. तीसरा मैच ओमान से अबू धाबी में होगा. इसके बाद टीम इंडिया सुपर 4 में जाएगी. जहां बढ़िया प्रदर्शन कर टॉप 2 में जगह मिली तो फिर फाइनल खेलना तय होगा.
एशिया कप 2025 की टीमें
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई
ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ऐसी है
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराहस्टैंडबाय- प्रसिद्ध कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H