नई दिल्ली से आई एक बड़ी खबर ने शेयर मार्केट में हलचल मचा दी है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे इसका स्टॉक लगातार तेजी पकड़ रहा है. दरअसल, कंपनी ने Air India के साथ मिलकर सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) सप्लाई करने का समझौता किया है. यही कारण है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा और स्टॉक अपने निचले स्तर से अब तक 28% उछाल दिखा चुका है.

Air India और IOC की ग्रीन डील
IOC और Air India ने एक एमओयू (MoU) साइन किया है. इसका मकसद हवाई सफर को पर्यावरण के अनुकूल बनाना और ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है. इस समझौते के जरिए दोनों कंपनियां एविएशन सेक्टर में लो-कार्बन फ्यूल का उपयोग बढ़ाएंगी. यह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रदूषण कम करने और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
क्यों है यह समझौता अहम?
एविएशन सेक्टर दुनिया भर में कार्बन उत्सर्जन का बड़ा स्रोत माना जाता है. ऐसे में भारत की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी और देश की प्रमुख एयरलाइन का साथ आना संकेत देता है कि देश क्लीन एनर्जी मिशन को लेकर गंभीर है. आने वाले समय में यात्रियों को भी नियमित उड़ानों में प्रमाणित ग्रीन फ्यूल का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का नजरिया
इस डील के बाद एलारा कैपिटल ने IOC के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. हालांकि, उसने अपना टारगेट प्राइस थोड़ा घटाकर 193 रुपए किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले सालों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की कमाई मजबूत बनी रहेगी.
- कच्चे तेल की कीमतें $70 प्रति बैरल से नीचे रहने का अनुमान है.
- सरकार LPG सब्सिडी घाटे की भरपाई के लिए ₹30,000 करोड़ मुहैया करा रही है.
- और, OMCs को क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए ज्यादा लाभ रखने की छूट मिल सकती है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं…
एलारा ने अपने पूर्वानुमानों में थोड़ी कटौती भी की है. उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 26, 27 और 28 में IOC का प्रॉफिट क्रमशः 7%, 8% और 4% घट सकता है. इसका कारण है – कमजोर रुपया और डीज़ल की बिक्री से घटती मार्जिन. यह असर हाल ही में जारी हुई FY26 की दूसरी तिमाही में साफ दिखाई दिया है.
आगे की उड़ान
कुल मिलाकर, IOC और Air India का यह ग्रीन फ्यूल समझौता भारतीय एविएशन और एनर्जी सेक्टर दोनों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. अगर सबकुछ अनुमान के मुताबिक रहा, तो निवेशकों को स्टॉक में 193 रुपए तक की रफ्तार देखने को मिल सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक