डेरा बाबा नानक. पंजाब के डेरा बाबा नानक में मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने किराना दुकान मालिक रवि ढिल्लों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रात करीब 9:15 बजे युवराज गार्डन के पास बटाला रोड पर उनके घर के बाहर हुई, जब रवि अपनी दुकान न बंद कर घर पहुंचे थे। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
परिजन रवि को अमृतसर के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। बताया गया कि कुछ समय पहले रवि को गैंगस्टरों से फिरौती के लिए धमकी भरा फोन आया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए थे। लेकिन घटना के समय सुरक्षाकर्मी उनके साथ मौजूद नहीं थे, और रवि अकेले घर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही डेरा बाबा नानक थाना पुलिस, एसपी गुरप्रताप सिंह, सीआईए स्टाफ इंचार्ज सुखराज सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
- आतिशी वीडियो विवाद पर नया मोड़: दिल्ली विधानसभा की जांच में सामने आई सच्चाई, सुनील जाखड़ ने लगाया बड़ा आरोप
- चंडीगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल, भीषण ठंडी के कारण बदला समय
- राहुल गांधी का रायबरेली दौरा : तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे सांसद, क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन
- इस सरकार को…इंदिरा अम्मा कैंटीन बंद करने को लेकर हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा, अब ये कदम उठाने जा रहे पूर्व CM…
- सबरीमाला मंदिर: सोने की नकली परत और अडिया सिष्टम घी के बाद अब पाडी पूजा घोटाला, विजिलेंस ने की कार्रवाई की मांग


