दिल्ली. सरकारी कर्मचारी और विभाग किस कदर अंधेरगर्दी करते हैं. इसका नमूना अक्सर देखने को मिल जाता है. अब छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी हर तरफ चर्चा है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पटेड़ी पारा गांव में आज तक लोगों ने बिजली नहीं देखी लेकिन बिजली विभाग ने लोगों को लंबा चौड़ा बिजली का बिल भेज दिया.

गांव वालों का कहना है कि उनके बच्चे लैंप की रोशनी में पढ़ाई करते हैं, उन्होंने बिजली देखी तक नहीं और बिजली विभाग ने बिजली का बिल थमा दिया. गांववालों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की है.