चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ के पंजाब म्यूनिसिपल भवन में आयोजित समारोह में 271 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम मिशन रोजगार के तहत आयोजित किया गया, जिसमें अब तक 55,201 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।
नियुक्ति पत्र 8 विभागों में दिए गए, जिनमें गृह विभाग में 25, स्थानीय निकाय विभाग में 140, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग में 2, स्कूल शिक्षा विभाग में 87, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में 4, पुडा में 2, आबकारी एवं कराधान में 2, और पशुपालन विभाग में 1 उम्मीदवार शामिल हैं।

समारोह में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और स्थानीय निकाय व संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह भी मौजूद रहे। सीएम मान ने कहा, “पहले सरकारी नौकरी एक सपना थी, लेकिन अब यह पढ़ाई और मेरिट के आधार पर मिल रही है। किसी को सिफारिश या पैसे देने की जरूरत नहीं।” उन्होंने युवाओं से पंजाब का नाम रोशन करने और अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाने की अपील की। मान ने कहा कि हर नौकरीपेशा युवा पंजाब सरकार का हिस्सा है और उसे समाज के लिए योगदान देना चाहिए।
- निकली गई होशियारी…! फर्जी डिग्री वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, वेतन की होगी वसूली
- लोकसभा में बिना चर्चा पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल: मंत्री वैष्णव बोले– ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, मनी गेमिंग पर सख्ती
- खनिज नीलामी में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी: कटनी में 23 अगस्त को खनिज कॉन्क्लेव, CM डॉ मोहन बोले- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों-नवाचारों से MP बनेगा माइनिंग कैपिटल
- जरा सा विवाद में भाभी ने मायके के लोगों को बुलाकर देवर पर किया जानलेवा हमला, पड़ोसियों ने बचाई जान
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW की कोर्ट में पेश नहीं होने पर 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी