राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 300 crore scam in name of medical examination: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला अस्पतालों में मेडिकल जांच के नाम पर 300 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। 85 अस्पतालों में निजी कंपनियां सामान्य दाम की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक राशि वसूल रही हैं। कंपनियों को सरकार भुगतान करती है। इन लैब में हर दिन औसत 40 हजार जांचें हो रही हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दिखाए टेंडर के दस्तावेज
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने टेंडर के कागज जारी कर आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ खेल हो रहा है। दो कंपनियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। एक एनजीओ को भी इसमें लाभ पहुंचाया जा रहा है।
ये हैं आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि 5 साल से सरकारी अस्पतालों में जांच का जिम्मा निजी कंपनी साइंस हाउस व पीओसीटी सर्विसेज के पास है। इन कंपनियों को एनएबीएल की दर से 25 फीसदी अधिक कीमत पर भुगतान किया जा रहा है। कंपनियां नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरीज यानी एनएबीएल की दरों के हिसाब से कीमत वसूल रही हैं। जबकि सरकारी अस्पतालों की लैब के पास एनएबीएल का सर्टिफिकेट है ही नहीं।
यह है मामला
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने साल 2019 में टेंडर के माध्यम से जिला अस्पतालों में 70 से अधिक मेडिकल जांच की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपी थी। एमएस साइंस हाउस मेडिकल्स प्रालि और एमएस पीओसीटी सर्विसेज प्रालि को ठेका मिला था। कंपनियों ने टेंडर दस्तावेज में सीजीएचएस की एनएबीएल दरें डालीं, जो कि गैर एनएबीएल सर्टिफिकेट वाले लैब की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक होती हैं।
कंपनियों ने लगाया 800 करोड रुपए का बिल
साल 2020 से कंपनियों ने काम शुरू किया। करीब 85 जिला अस्पतालों में कंपनियों की ओर से जांच की जा रही है। एक हिसाब से कंपनियों ने 800 करोड रुपए का बिल लगाया। 25 प्रतिशत ज्यादा राशि के हिसाब से करीब 300 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप लगाया गया है। हाल ही में इस ठेके को फिर से बढ़ा दिया गया है, जबकि राज्य व देशभर में ऐसे कॉन्ट्रैक्ट बेहद कम दरों पर उपलब्ध हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें