हेमंत शर्मा, इंदौर। आजाद नगर में एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने अमन खान उर्फ अमन साहू नामक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले अपना नाम और धर्म छिपाकर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने धर्म परिवर्तन का दबाव डालते हुए उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी।

लव जिहाद की पीड़िता मूल रूप से सीहोर निवासी है और इंदौर के पालदा क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसने पुलिस को बताया कि करीब आठ माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अमन से हुई थी। उस समय उसकी प्रोफाइल पर अमन साहू नाम लिखा था। दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई और करीब दो माह बाद फरवरी 2025 में आरोपी पहली बार उसके कमरे पर आया। उसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। 

इसके बाद युवती को आरोपी की असली पहचान का पता चला कि उसका नाम अमन खान है और वह दूसरे धर्म से है। युवती का कहना है कि आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि वह उससे शादी करेगा और इसके लिए अपना धर्म छोड़ने तक को तैयार है। लेकिन कुछ समय बाद उसने मारपीट शुरू कर दी और युवती को मंदिर जाने से भी रोकने लगा। 

जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ कहा कि शादी तभी होगी जब वह धर्म परिवर्तन कर लेगी। करीब पंद्रह दिन पहले आरोपी ने फिर मारपीट की और इसके बाद उसके कमरे पर आना बंद कर दिया। शुरुआत में डर और सामाजिक बदनामी के कारण पीड़िता चुप रही, लेकिन आरोपी के लगातार धमकाने और दबाव डालने से परेशान होकर उसने पूरी घटना बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बताई। कार्यकर्ताओं ने युवती को थाने ले जाकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H