बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में करंट लगने से एक नवविवाहिता की मौत हो गई। कूलर में करंट उतरने की भनक परिजनों को नहीं लगी थी। परिनजों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत स्विच ऑफ किया और महिला को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया।

दो साल पहले हुई थी शादी

यह पूरा मामला जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र का है। जहां भवानीपुर खैरू गांव में घर में लगे कूलर में करंट आने से 21 वर्षीय नवविवाहिता अर्शी पत्नी मुस्तफा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कूलर में करंट उतरने की भनक परिजनों को नहीं लगी थी। अर्शी जैसे ही उसके पास से गुजरी तो हाथ टच होने पर वह करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही छटपटाने लगी।

READ MORE: ‘भाजपाई, भाजपा वालों के भी सगे नहीं’, अखिलेश यादव का करारा हमला, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कह दी बड़ी बात

परिजनों ने आनन फानन में नवविवाहिता को सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बदायूं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि अर्शी की शादी मात्र दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका पड़ोस के गांव भवानीपुर खल्ली में है।