कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां पीएनबी बैंक से रिटायर्ड क्लर्क के साथ पीएनबी वन अप के बहाने 8 लाख से ज्यादा की ठगी की गई। पीड़ित कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का रिश्ते में भाई लगता है। इस मामले में एक महीने बाद क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है।
दरअसल, ग्वालियर के ठाठीपुर न्यू जीवाजी नगर इलाके में रहने वाले सत्य प्रकाश पंजाब नेशनल बैंक से क्लर्क पोस्ट से रिटायर हुए हैं। उन्होंने बीती 15 जुलाई को फेसबुक पर पीएनबी वन एप का विज्ञापन देखा। यह वह एप्लीकेशन है जिसके जरिए पीएनबी बैंकिंग से जुड़े सभी टास्क की जानकारी, अकाउंट स्टेटमेंट सहित अन्य बैंक गतिविधियों मोबाइल से सी ऑपरेट किया जा सकता हैं। ऐसे में जब उन्होंने वहां से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया।
ये भी पढ़ें: जालसाजों की बड़ी हिमाकत: IPS अफसर की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, फिर रिश्तेदारों से 3.55 लाख रुपए ठगे
इसके कुछ घंटे बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और उसने खुद को पीएनबी वन हेड ऑफिस का इंचार्ज राहुल कुमार बताया। शातिर ठग ने सत्य प्रकाश से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर एक फॉर्म की डिटेल भरवाई, लेकिन कुछ ही देर में उनके खाते से रुपए डेबिट हो गए, जब सत्य प्रकाश ने ठग राहुल कुमार को खाते से रुपए कटने की जानकारी दी तो उसने कहा कि 24 घंटे में यह रुपए वापस आ जाएंगे। लेकिन इस दौरान ठग ने सत्य प्रकाश के तीन खातों से लगभग 8 लाख 79 हजार की रकम ठग ली।
ये भी पढ़ें: कामचोरों को बाहर करें… हाईकोर्ट ने नगर निगम को लगाई फटकार, ये है पूरा मामला
सत्य प्रकाश ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस से की, जिसमें लंबी जांच और दिए गए दस्तावेजों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जांच के आधार पर जल्द सायबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें