Bihar Crime:बिहार के आरा में दहेज उत्पीड़न का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ले में 34 वर्षीय विवाहिता नसरीन खातून को जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि बाइक और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया।
जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह, टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया। एफएसएल की टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
चश्मदीद ने सुनाई दर्दनाक दास्तां
प्रत्यक्षदर्शी सोनू खान ने बताया कि, जब मोहल्ले के एक लड़के ने उन्हें सूचना दी कि “बेबी जल रही है”, तो वे तुरंत दौड़े। नसरीन आग की लपटों में घिरी हुई थी। उन्होंने पानी और भीगे बोरे की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी। महज दो-तीन मिनट में उसकी मौत हो गई। आरोप है कि आग लगने के बाद भी ससुर ने उसे अस्पताल ले जाने से रोका।
शादी के बाद से हो रहा था उत्पीड़न
मृतका के जीजा साहिल खान ने बताया कि, नसरीन की शादी वर्ष 2016 में रौजा मोहल्ले निवासी शाहिद खान से हुई थी। शुरुआती एक साल तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति और ससुरालवालों ने बाइक और सोने की चेन की मांग शुरू कर दी। नसरीन अक्सर मारपीट का शिकार होती थी और मायके से इलाज तक के लिए पैसे व दवाइयां मंगाई जाती थीं। यहां तक कि उसका पति मोबाइल भी छीन लेता था और परिवार से बात करने नहीं देता था।
मृतका के ससुर को हिरासत में लिया
बुधवार की सुबह मृतका के रिश्तेदारों ने मायके वालों को फोन कर सूचना दी कि नसरीन को आग लगा दी गई है। जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने आंगन में उसका जला हुआ शव पड़ा देखा।
एडीपीओ सदर-1 राज कुमार साह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि घटना रसोईघर में हुई है। एफएसएल टीम ने कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल मृतका के ससुर को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में गरहा पुल के नीचे मिली खून से लथपथ महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें