CM Yogi Etah Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज एटा जिले के दौरे पर रहेंगे. हेलीकॉप्टर के द्वारा सीएम योगी एटा पहुंचेंगे. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के दौरे की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि 11 बजे सीएम योगी श्री सीमेंट प्लांट (Shri Cement Plant) का लोकार्पण करेंगे.

श्री सीमेंट फैक्ट्री से तकरीबन 700 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. 800 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री बनी है. श्री सीमेंट प्लांट (Shri Cement Plant) का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) दोपहर 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ें : यूपी वालों सावधान! घरों से ना निकलें बाहर, प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

“यूपी ग्रामीण पर्यटन कॉन्क्लेव” का आयोजन

इधर राजधानी लखनऊ में आज “यूपी ग्रामीण पर्यटन कॉन्क्लेव” का आयोजन किया गया है. जिसमें मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे. राजधानी स्थित IGP परिसर में सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के हेरिटेज होम प्लानर शामिल होंगे.