साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि अब वो काम के बोझ को कम करने के लिए क्वालिटी वर्क पर ध्यान देंगी और इसके लिए वो सिर्फ अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर करेंगी.

अब सिर्फ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं सामंथा
बता दें कि इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने कहा- “मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं वो काम करती हूं जिनके लिए मैं पैशनेट हूं. इसमें फिटनेस और फिल्में दोनों शामिल हैं. मैं कई फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रही हूं, लेकिन वो सभी ऐसे प्रोजेक्ट नहीं थे, जिनको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं या जिनको लेकर मैं पैशनेट हूं. लेकिन अब मैं जो भी काम करती हूं, जिस भी बिजनेस में इन्वेस्ट करती हूं, जिस भी फिल्म का निर्माण करती हूं, सबमें मेरा दिल बसता है.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का कहना है कि अब वो एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं करती हैं. बल्कि अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखती है और अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत को प्राथमिकता देती हैं. उन्होंने कहा कि ‘मैं अब एक साथ पांच फिल्में नहीं शूट करती. एक बात मुझे समझ आ गई है कि मुझे अपने शरीर की सुननी चाहिए, इसलिए मैंने काम कम कर दिया है. लेकिन अब मैं जो भी करती हूं और जिसमें अपनी एनर्जी वेस्ट हूं, वह बहुत मायने रखता है. कोई भी काम बेवजह नहीं होता. प्रोजेक्ट्स की संख्या भले ही कम हो गई हो, लेकिन उनकी वो काम बेहतर है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
इस सीरीज में नजर आएंगी सामंथा
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘शुभम’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो राज और डीके द्वारा निर्मित सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आई थीं. तो वहीं आगामी सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में दिखाई देंगी. इस सीरीज के साल 2026 में आने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक