राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सत्ता और संगठन में नियुक्ति का फॉर्मूला तय किया गया है। अब पार्टी में एक व्यक्ति एक पद फॉर्मूला लागू होगा। आगामी दिनों में एक पद फॉर्मूले पर ही नियुक्तियां होंगी। सत्ता और संगठन में किसी एक में पद मिलेगा।
दिल्ली के बाद भोपाल में हुई बैठक
इस फॉर्मूले के तहत अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा। इसी कड़ी में जिन्हें निगम, मंडल और प्राधिकरणों में जगह मिलेगी उन्हें पार्टी संगठन में कोई भी पद नहीं मिलेगा। पार्टी की ओर से ज्यादातर नए चेहरों को मौका देने की भी तैयारी है। इसे लेकर दिल्ली के बाद राजधानी भोपाल में बैठक हो चुकी है।
सरकारी दफ्तर है या मसाज पार्लर! जिला पंचायत ऑफिस में अधिकारी के मसाज कराने का वीडियो वायरल
30 अगस्त तक जिला कार्यकारिणी घोषित
बीजेपी के सभी 63 जिलों की कार्यकारिणी 30 अगस्त तक घोषित करने की भी तैयारी है। हर जिले में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री,
8 जिला मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और 1 कार्यालय मंत्री नियुक्त होंगे। जिला मीडिया प्रभारी और प्रवक्ताओं की भी नियुक्ति होगी। बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि मंथन का दौर जारी है। वरिष्ठ नेता विचार कर रहे हैं। जल्द कार्यकर्ताओं की सुनवाई होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें