![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन की ओर से रविवार को नया रायपुर कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज़वी, रिटायर्ड डीएसपी शमशेर खान, डीएसपी शोएब खान, हाशिम खान, डॉ आदिल, शकील भाई, असलम रोकडिया, शाकिर, अहमद, जावेद, सद्दाम, निज़ाम, मोइन, बिलाल, वहाब, एजाज़, सलीम, तस्सवुर, वन विभाग एसडीओ मुख़र्जी, फ़िरोज़ खान, रेंजर दुबे, कायबन्धा के पूर्व सरपंच ईश्वरी, एनआरडीए के फय्याज खान और अनेक लोग मौजूद थे.