शिवम मिश्रा, रायपुर. माना बटालियन के एक जवान की लाश फंदे पर लटकी मिली है. शव चार दिन पुरानी बताई जा रही है. शव पर कीड़े लग चुके हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक टेमरी के ग्रामीणों ने खेत में पेड़ में लटकी एक लाश देखी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना माना कैंप पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मृतक के बैग और शव देखने के बाद उसकी पहचान माना बटालियन के जवान सुखराम भगत के रूप में हुई. जवान 16 सितंबर से लापता था. जिसकी थाने में रिपोर्ट लिखाई गई थी. पुलिस मामले को खुदकुशी मानकर जांच कर रही है.
माना कैंप थाना प्रभारी बी कुजूर ने बताया कि शव 4 दिन से फांसी पर लटका हुआ है. युवक की लाश पर कीड़े लग चुके है. और वह पेड़ पर ही लटका हुआ है.