हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मेघालय पुलिस इस सनसनीखेज मामले में 1 सितंबर को शिलांग कोर्ट में चालान डायरी पेश करने की तैयारी में है। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए शिलांग पुलिस ने एक बार फिर तेजी दिखाई और एक और मास्टरमाइंड भरत जाधव को हिरासत में लिया है। 

READ MORE: रील्स की ऐसी दीवानगीः थाने के सामने बनाई रील, फिर युवक बोला- “पुलिस हमारी बाप है”

सूत्रों के मुताबिक, भरत जाधव ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके प्रेमी राज कुशवाह को सिम और मोबाइल फोन उपलब्ध कराए थे, जिनका इस्तेमाल हत्या की साजिश रचने में किया गया। शिलांग पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सहयोग से यह कार्रवाई की। 

READ MORE: अब कभी लड़की नहीं छेड़ेगाः मनचले की बीच सड़क की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले, वीडियो वायरल

पुलिस अब मोबाइल और तकनीकी साक्ष्यों की जांच को अंतिम रूप दे रही है, ताकि कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश किए जा सकें। इस मामले में पहले ही सोनम और राज सहित आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। अब सभी की नजरें 1 सितंबर को होने वाली चालान पेशी पर टिकी हैं, जहां इस हत्याकांड के कई अनसुलझे राज खुलने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H