झारखंड में ग्रामीणों के द्वारा सरकार से नाराजगी जताने का अनोखा तरीका देखने को मिला. यहां खूंटी जिले में एक पुल की मरम्मत में 2 महीने से हो रही देरी के विरोध में पेलोल गाँव के 30 से ज़्यादा निवासियों ने केक काटकर जश्न मनाया।

बता दें कि, राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर, खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा मार्ग पर स्थित बनई नदी पर बना यह पुल 19 जून को भारी मानसूनी बारिश के बाद ढह गया था। इसकी मरम्मत में कोई प्रगति न होने से निराश ग्रामीणों ने दो पाउंड का केक काटकर इस अवसर को यादगार बनाया।

यह पुल खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा मार्ग पर है और इसके टूटने से खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

मुरहू प्रखंड के एक सामाजिक कार्यकर्ता बा सिंह हासा ने कहा, “दो महीने बीत चुके हैं, फिर भी न तो पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ है और न ही स्थानीय लोगों की आवाजाही की समस्याओं को कम करने के लिए कोई अस्थायी मार्ग परिवर्तन किया गया है।” पेलोल ग्राम प्रधान शंकर तिरु ने बताया कि जिला प्रशासन की किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए ग्रामीणों ने विरोध का गैर-टकरावपूर्ण तरीका चुना। जानकारी के लिए बता दें कि, पुल 19 जून को भारी बारिश में ढह गया था. तब से अब तक न तो मरम्मत कार्य शुरू हुआ है और न ही अस्थायी डायवर्जन बनाया गया है.

वायरल वीडियो और अधूरा वादा

जून में यह मुद्दा तब चर्चा में आया जब बच्चों का स्कूल जाने के लिए 25 फीट ऊंची बांस की सीढ़ी चढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया था. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

उनका कहना है कि पुल टूटने से खूंटी और सिमडेगा जिले का संपर्क भी बाधित हो गया है. कई नेता, जिनमें स्थानीय विधायक राम सूर्या मुंडा भी शामिल हैं, दौरा कर चुके हैं और पुनर्निर्माण का शिलान्यास भी हो चुका है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं हुआ.

प्रशासन की सफाई और ग्रामीणों की चिंता

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की लापरवाही से बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा पर सीधा खतरा मंडरा रहा है. वहीं, खूंटी उपविकास आयुक्त आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मानसून के दौरान तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई थी और बरसात खत्म होने के बाद काम शुरू होगा. दुबे ने ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m