पंजाब में लगातार हो रही बारिश अब लोगों की चिंता बढ़ते ही जा रहा है। कई गांव बाढ़ प्रभावित इलाके घोषित कर दिए गए हैं। नदियां और बांध खतरे के निशान पर बह रहे हैं। इन सभी के बीच में एक और चिंता बढ़ने वाली खबर सामने आई है जिसके मुताबिक हिमाचल और पंजाब में आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल के बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम से शनिवार दोपहर 12 बजे पानी छोड़ा गया है। इसके चलते सतलुज का जलस्तर बढ़ सकता है। इस दौरान प्रशासन द्वारा पंजाब के लोगों चेतावनी दी गई है और दरिया के किनारे जाने से मना किया है।
कोलडैम से पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। सतलुज के निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई गई है, खासकर फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला और रूपनगर जिले प्रभावित हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन ने गांववासियों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाने की अपील की है।

मंडी के 16 गांव डूबे
मंडी क्षेत्र के 16 गांवों में ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर से मची तबाही की खबर ‘रोजाना पंजाब केसरी’ द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों को मंड बाऊपुर पुल से लेकर चिकित्सा सुविधाएं, राशन सामग्री, पशुओं के लिए हरा चारा, चिकित्सा सुविधाएं समेत तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया है, केलेकिन इसके बावजूद इन बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग इस बात से बेहद नाराज भी हैं कि ये सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंच पाई हैं।
- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियां नहीं हो रही कम, एक साथ 9 उड़ानें रद्द होने से लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
- श्री सीमेंट प्रोजेक्ट विवाद: शांत प्रदर्शन में उपद्रव से उठे सवाल, कंपनी ने विरोध को बताया भ्रम फैलाने की कोशिश…
- Pratik Gandhi ने शादी के 17वें सालगिरह पर पत्नी के साथ शेयर किया खास फोटो, लिखा एक प्यारा नोट
- भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़त, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम, एक गंभीर घायल
- मौत के मांझे पर कब कसेगी नकेल ? उज्जैन में चाइना डोर से युवक का गला कटा, प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से हो रही बिक्री


