बलरामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्री और दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन बलरामपुर के सामने से एक फर्जी शिक्षक नीरज कुमार, निवासी सौहल्ला प्रतापपुरा थाना सदर, जनपद आगरा को गिरफ्तार किया।
92 फर्जी अध्यापक चिन्हित
बताया जा रहा है कि जिले में अब तक 92 फर्जी अध्यापक चिन्हित किए गए है। जिनमें से 28 को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि शेष 64 आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि तत्कालीन बीएसए डॉ. रामचंद्र ने 31 मार्च 2021 को नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि दर्जनों लोगों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हथियाई है।
READ MORE: गजब दबंगई…! थाने में घुसकर महिला सब इंस्पेक्टर से की मारपीट, VIDEO देखकर चौंक जाएंगे
एसपी विकास कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीमें एएसपी विशाल पांडेय और सीओ सिटी ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें