पटना। मोकामा विधानसभा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जेल से बाहर आने के बाद यह उनका पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें उन्होंने बाढ़ अनुमंडल और मोकामा क्षेत्र के कई गाँवों का दौरा किया। जगह-जगह पर समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और “छोटे सरकार जिंदाबाद” के नारे गूंजे।

आम लोगों की समस्याएं सुनीं

अनंत सिंह का काफिला किसी रोड शो से कम नहीं था। सैकड़ों गाड़ियों का जुलूस और उनके समर्थकों की भीड़ ने कार्यक्रम को पूरी तरह राजनीतिक रंग दे दिया। उन्होंने गाँव-गाँव जाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें अपने अंदाज में समाधान का भरोसा दिया।

खुद जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा

हालांकि, इस जनसंपर्क अभियान के बीच एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया। जब अनंत सिंह मोकामा पहुंचे, तो उन्हें खुद जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा। उनकी लैंड क्रूजर बीच सड़क पर फंसी रही और उन्हें करीब आधा घंटा इंतजार करना पड़ा। उनके निजी गार्डों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भीड़ बनाकर उनके आसपास जमा हो गए। खास बात यह है कि जिस जगह पर वे फंसे, वह उनकी पत्नी के विधानसभा क्षेत्र का इलाका है और यहां जाम व अन्य जन समस्याएं अक्सर बनी रहती हैं।

समाधान की दिशा में ठोस कदम उठें

लोगों का कहना है कि जब आम जनता रोज इस परेशानी से गुजरती है तो शायद नेताओं तक इसकी आवाज नहीं पहुंचती। लेकिन अब जब खुद अनंत सिंह इस समस्या में फंसे, तो संभव है कि उनकी नजर इस ओर जाए और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठें।

जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे

गौरतलब है कि अनंत सिंह हाल ही में पटना की बेऊर जेल से सात महीने बाद बाहर आए हैं। 7 अगस्त को जेल से निकलते ही उन्होंने ऐलान किया था कि वे नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे। अनंत सिंह ने नीतीश सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि नीतीश जी ने बिहार का बहुत विकास किया है और वे अगले 25 साल और रहेंगे।

समस्याओं का समाधान कर पाते हैं ?

आज का उनका जनसंपर्क अभियान न सिर्फ उनके समर्थकों में जोश भरने वाला रहा, बल्कि इसने मोकामा की स्थानीय समस्याओं को भी उभार दिया। अब देखना यह होगा कि बाहुबली नेता और छोटे सरकार कहलाने वाले अनंत सिंह इन समस्याओं का समाधान कर पाते हैं या यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनकर रह जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें