Rajasthan News: धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में स्थित दमोह झरने में बुधवार शाम एक एयरफोर्स जवान के डूबने का दुखद हादसा सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि जवान के साथ मौजूद उनके साथियों ने घटना की सूचना किसी को नहीं दी और मौके से चले गए। घटना की जानकारी पुलिस को 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों के फोन से मिली।

जवान की पहचान और हादसे का विवरण
मृतक जवान की पहचान तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के तारोड़ा निवासी लक्ष्मी प्रसाद के रूप में हुई है। वह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे। सरमथुरा थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद अपने कुछ साथी जवानों के साथ पिकनिक मनाने दमोह झरना आए थे। बुधवार शाम करीब 6 बजे वह पानी में डूब गए। हादसे के बाद उनके साथी बिना किसी को सूचित किए मौके से चले गए। गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की। राहत और बचाव कार्य में SDRF टीम और स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन जवान का अभी तक पता नहीं चल सका है।
दमोह झरना: पर्यटन का प्रमुख केंद्र
दमोह झरना सरमथुरा उपखंड के घने जंगलों के बीच स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। करीब 300 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना, खासकर बरसात के मौसम में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी…’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई, गैरहाजिर और लापरवाह 7 डॉक्टर होंगे बर्खास्त
- ‘अडल्ट्स का नहीं बनेगा आधार कार्ड’ : असम में घुसपैठ रोकने सीएम सरमा का बड़ा एलान
- भ्रष्ट अकाउंटेंट की मौत के बाद परिवार को सजा: मृतक की सहआरोपी पत्नी, बेटे और बहू को 3-3 साल की कैद, जुर्माना भी लगाया, ये है पूरा मामला
- गुणवत्ताविहीन दवाओं की सरकारी अस्पताल में सप्लाई कर रही 9M India Limited! CGMSC ने कई बैचों के उपयोग और मरीजों को बांटने पर लगाई रोक, स्टॉक को वापस करने के निर्देश
- एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की फोन पर दी धमकी, जानें किस बात से आग बबूला हो गई विधायक