गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। एडीजे प्रथम की अदालत ने उमर अंसारी की जमानत अर्जी खारिज की है। उमर अंसारी पर कोर्ट में पेश कागजातों में फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप है। उसने मां आफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर किया है। इस मामले में वह गाजीपुर जेल में बंद है।
मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज है केस
बता दें कि उमर अंसारी पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज है। आफ्शा अंसारी पहले से ही फरार चल रही हैं, जिन पर 50 हजार रुपये का इनाम (Umar Ansari Arrested) घोषित है और ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। अन्य जनपद की पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।
READ MORE: ‘SIR के माध्यम से संविधान पर हमला…’, इकरा हसन ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार की ओर से हमें कोई आश्वासन नहीं मिला, ना चर्चा हुई
पुलिस ने बताया था कि याचिका में किए गए हस्ताक्षरों की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया था कि ये हस्ताक्षर फर्जी हैं। सर्विलांस टीम को जानकारी हुई कि उमर दारुल शफा में छिपे हुए हैं। जिसके बाद इंस्पेक्टर हजरतगंज (Umar Ansari Arrested) विक्रम सिंह की ने अपनी टीम की मदद से आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही अधिवक्ता लियाकत अली की तलाश में दबिश दी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें