चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में लगे साइन बोर्ड पर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है, जिसको लेकर हिंदू संगठन के साथ ही महापौर ने भी नाराजगी जताई है। वहीं विरोध को बढ़ता देख लगाए गए बोर्ड को हटा दिया गया है। इस पर क्षेत्रीय कांग्रेस नेता और पार्षद पति ने कहा कि वर्षों से लोग इस क्षेत्र को इन्हीं नाम से जानते हैं।
दरअसल, चंदन नगर क्षेत्र में वार्ड में बोर्ड लगाने को लेकर बवाल मच गया। वह भी इसलिए जिस तरह से नगर निगम के बोर्ड लगाए जाते हैं उन बोर्ड की तरह ही इन बोर्ड को भी गलियों और चौराहों पर लगाया गया था, जिसमें विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वाले नाम लिखे गए थे। इसके बाद हिंदू संगठन ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के संज्ञान में डाला था तो वहीं मेयर का कहना है कि पहले भी करीबन 10 से 12 बोर्ड हटाए गए थे, तो वहीं दोबारा से इस तरह के बोर्ड लगाने से सवाल खड़े होते हैं। बोर्ड लगाने का अधिकार एमआईसी मेंबर और परिषद में निर्णय लेने के बाद में होता है, लेकिन उससे पहले ही बोर्ड लगाना गलत निर्णय है। मेयर ने इसे लेकर कार्रवाई के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: अजब-गजब: यहां दफ्तर और अधिकारी तो है लेकिन बैठने के लिए कुर्सी नहीं, चटाई बिछाकर जमीन पर बैठते हैं सहायक महाप्रबंधक
फातिमा रफीक खान वार्ड
दरअसल, यह वार्ड फातिमा रफीक खान का वार्ड आता है, जो कि कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं। इसी के साथ हिंदू संगठन से जुड़े हुए संतोष शर्मा का कहना है कि इस तरह की गलतियां बर्दाश्त नहीं होगी। इसको लेकर नगर निगम को बोर्ड हटाने के साथ ही ऐसी कार्रवाई करना चाहिए, जो कि एक मिसाल बने ताकि किसी भी तरह से कोई बोर्ड लगाकर अपना आधिपत्य ना जता सके।
40-50 साल से बोलते आ रहे लोग
इस पूरे मामले पर रफीक खान का कहना है कि यह बोर्ड तो केवल गलियों और चौराहों के नाम दर्शा रहा है, जबकि इन गलियों और इन नाम को तो 40 से 50 साल से लोग बोलते आ रहे हैं। तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं ली, अब नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इन साइन बोर्ड को हटा दिया गया है और अब जांच की जा रही है कि बोर्ड किसके कहने पर लगाए गए थे, क्योंकि महापौर ने बोर्ड लगाने वाले पर वैधानिक कार्रवाई के साथ ही कड़े दिशा निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें: भोपाल के बड़ा तालाब किनारे बनी दो मस्जिदों को हटाने का आदेश: NGT के ऑर्डर के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा वक्फ बोर्ड, कहा- सालों से बने है ये पक्के निर्माण

पूर्व विधायक ने आयुक्त को पत्र लिखकर दी चेतावनी
पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को जब चंदन नगर क्षेत्र में धर्म विशेष के बोर्ड लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने इंदौर नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर साफ तौर पर चेतावनी दी। साथ ही मांग की कि जिन लोगों ने इस तरह से धर्म विशेष के बोर्ड लगाए हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और यदि सख्त कार्रवाई दोषी अधिकारियों समेत अन्य लोगों पर नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और इसके जिम्मेदार आप होंगे। फिलहाल पूर्व विधायक का चेतावनी भरा पत्र जैसे ही इंदौर निगम आयुक्त को मिला उसके कुछ ही घंटे बाद चंदन नगर क्षेत्र में लगे हुए बोर्ड को हटा दिया गया।
आकाश विजयवर्गीय ने महापौर का जताया आभार
आकाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने बोर्ड हटाए जाने के बाद महापौर को धन्यवाद देते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। आकाश ने कहा कि ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सकें। वहीं आकाश ने नाम परिवर्तन में अधिकारियों की मिली भगत को गंभीर विषय बताया है। इसके अलावा आकाश विजयवर्गीय ने अनवर कादरी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अनवर सदर बाजार के हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर करता था। लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार अनवर कादरी को इंदौर पुलिस बख्शने के मूड में कतई नहीं है। आकाश ने कहा कि लव जिहाद के साथ अब लैंड जिहाद भी शुरू हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें