हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रेमी से विवाद के बाद एक युवती ने खौफनाक कदम उठाया। युवती ने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि उसे कुछ हुआ नहीं। मकान के पास लटके तारों में उलझने के कारण युवती का जान बाल बाल बच गई। यह पूरा मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, खरगोन निवासी युवती अपने प्रेमी आवेश से मिलने इंदौर पहुंची थी। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। युवती का आरोप है कि आवेश ने उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली है। युवती ने हंगामा किया तो आवेश ने मुंह दबाकर मारपीट करने लगे। इसके बाद प्रेमी का हाथ पकड़कर युवती तीसरी मंजिल पर गई और छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में साइन बोर्ड पर मचा बवाल: विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वालों का लिखा था नाम, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, पूर्व MLA ने आयुक्त को दी चेतावनी, मेयर ने कही ये बात

गनीमत रही कि मकान के बाहर तार लटक रहे थे। जिसके चलते युवती तारों में उलझ गई, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन उसके हाथ और पैर में चोट आई है। इसके बाद आवेश और उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराकर भाग गए। फिलहाल युवती ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

ये भी पढ़ें: भ्रष्ट अकाउंटेंट की मौत के बाद परिवार को सजा: मृतक की सहआरोपी पत्नी, बेटे और बहू को 3-3 साल की कैद, जुर्माना भी लगाया, ये है पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H