Bilaspur News Update : बिलासपुर। छात्राओं को बैडटच करने वाले पर निलंबित शिक्षक को बहाली कर दिया गया. इस संबंध में हुई शिकायत पर जांच करने दो डीईओ और एक बीईओ की टीम जिला शिक्षा कार्यालय पहुंची. उन्होंने मामले से संबंधित लोगों का बयान दर्ज किया.

जिले के तखतपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला, खुडियाडीह में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुर्रे के ऊपर दो बच्चियों ने बैडटच का आरोप लगाया था. उसकी जांच के बाद तखतपुर बीईओ की प्रतिवेदन के बाद तत्कालीन डीईओ अनिल तिवारी ने निलंबित किया था. साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में पाक्सो एक्स के तहत अपराध दर्ज कराया गया. इसके बाद शिक्षक फरार हो गया था. उसकी जांच पूरा होने के पहले डीईओ ने शिक्षक को बहाल कर दिया था. इस मामले में तत्कालीन डीईओ अनिल तिवारी और तखतपुर बीईओ कमलेश्वर बैरागी के खिलाफ लेनदेन की शिकायत हुई थी.
जांच के लिए जांजगीर डीईओ अश्विन भारद्वाज, मुंगेली डीईओ सीके धृतलहरे और पाली के बीईओ साहू जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां तखतपुर बीईओ बैरागी का बयान दर्ज किया गया. वहीं तत्कालीन डीईओ तिवारी तबीयत खराब होने के कारण जांच अधिकारियों के समक्ष नहीं आए. इसलिए उनका बयान दर्ज नहीं हो सका.
प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने चला अभियान
बिलासपुर। प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस व औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 44 मेडिकल दुकानों की ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ चेकिंग की गई.
संयुक्त टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 4 मेडिकल, सरकण्डा के 7, कोनी के 5, तोरवा के 3, तारबाहर के 6, सिटी कोतवाली के 6, सिरगिट्टी के 7, सीपत के 6 मेडिकल दुकानों की जांच की. इस दौरान मेडिकल दुकानों के स्टॉक रजिस्टर की जांच कर नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके साथ ही मेडिकल दुकान संचालकों को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर ही दवाई देने सख्त हिदायत दी गई.
शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाने सरकारी स्कूलों का होगा सोशल ऑडिट
बिलासपुर। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान से बदलेगी सरकारी स्कूलों की तस्वीर इससे बच्चों की पढ़ाई अब और मजबूत होगी. स्कूलों में जल्द मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की शुरुआत की जानी वाली है. इसमें शासकीय स्कूलों का सोशल ऑडिट होगा. जिसमें सामने वाली कमियों को सुधारा जाएगा.
इसमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु प्राथमिक स्तर से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी विद्यालयों का चार चरणों में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा. उसकी तैयारी शुरू हो गई है. शिक्षकों को नोडल अधिकारी बना दिया गया है. शासन का आदेश आने के साथ ही सोशल आडिट करने के लिए प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
स्कूलों में कई सुधार देखने को मिलेंगे
इस अभियान के बाद स्कूलों में कई सुधार देखने को मिलेंगे. बच्चों को अनुभव आधारित और गतिविधि आधारित शिक्षा मिलेगी. गणित और विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़कर पढ़ाया जाएगा. दीवार पत्रिका, पुस्तकालय और सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा निखरेगी. साथ ही कमजोर स्कूलों को अतिरिक्त संसाधन और प्रशिक्षण दिया जाएगा. बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए स्कूलों में मिनी म्यूजियम भी बनाए जाएंगे.
जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों की भूमिका
इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा में अभिभावकों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी है. स्कूलों का मूल्यांकन और निरीक्षण जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में किया जाएगा. साथ ही अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में साझेदार बनाया जाएगा, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक बदलाव लाया जा सके. इस अभियान से उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में सरकारी स्कूलों पर समाज का विश्वास और बढ़ेगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी.
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर पकड़े 14 आरोपी
बिलासपुर। सकरी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 14 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी पाई. इनमें से 9 आरोपियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया. इनके अलावा चाकूबाजी मामले में वारंटी आरोपी ईश्वर यादव को भी पकड़ा गया.
पुलिस के विशेष अभियान में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें आस्मीन खान (52) चोरभट्ठी, ढेलऊराम सूर्यवंशी (58) सम्बलपुरी, राजा बंसोड़ (20) शांतिनगर, विनय टण्डन (19) दलदलिहा पारा, पिन्टू वस्त्रकार (26) पेन्डारी, ओमप्रकाश जांगड़े (28) पेन्डारी, अशोक साहू (26) कौआताल, हरदेश यादव (22),काठाकोनी, हरीश राव (27) सागर शामिल हैं. अन्य कार्रवाई में निलेश चन्द्राकर, करण भारते व एक अपचारी बालक, धीरज बघेल, ईश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें