Bird Flu. बिहार में लंपी, उत्तराखंड में बर्ड फ्लू से उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार, यूपी और उत्तराखंड की सीमाओं को सील किया गया है. दोनों राज्यों की सीमाओं पर पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीमें भी भेज दी गई हैं. संबंधित क्षेत्र में पशु मेलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं पशुओं से लदे वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उत्तराखंड से यूपी में मुर्गे, अंडे लाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें कि रामपुर जिले के एक पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का एक मामला सामने आ चुका है. जिसे देखते हुए अन्य जनपदों में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही पशुपालन विभाग के ओर से पूरी सावधानियां बरती जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : खाद की कालाबाजारी रोकने अफसरों ने सीमावर्ती जिलों में डाला डेरा, एक-एक बोरी की हो रही जांच, हर जनपद में जमी है नजर
रामपुर में एक पोल्ट्री फार्म से ये शिकायत आई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि मुर्गियों में श्वसन समस्याएं खांसी, छींक और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है. बर्ड फ्लू से प्रभावित लेयर मुर्गियों में अंडे देने की दर कम हो सकती है. मुर्गियों के शरीर पर घाव या सूजन आ सकती है और उनकी आंखों और नाक से तरल पदार्थ निकल सकता है. इस तरह के लक्षण दिखने पर विशेषज्ञों ने पोल्ट्री फॉर्म की स्वच्छता पर ध्यान देने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें