CG News : दिलशाद अहमद, सूरजपूर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मकान निर्माण कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में मकान मालिक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यह घटना झिलमिल थाना क्षेत्र के केवरा की है.

इसे भी पढ़ें : राज्यपाल को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लिखा पत्र, प्रदेश के 14 मंत्रियों में से एक मंत्री को हटाने की मांग…

जानकारी के अनुसार, केवरा में शुक्रवार को विपिन जायसवाल नामक व्यक्ति घर का निर्माण करवा रहा था. मौके पर बाउंड्री के अंदर गड़े पुराने बिजली पोल को हटाने का प्रयास किया जा रहा था. पोल को पकड़कर वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पोल तरंगीत बिजली तार से टकरा गई, जिससे काम में जुटे 2 मजदूरों और मालिक गंभीर रूप से झुलस गए.

दर्दनाक हादसे में दोनों मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामप्रसाद विश्वकर्मा (45 वर्ष) और कल्लू (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद मकान मालिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें