रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव ने नेताप्रतिपक्ष महंत द्वारा राज्यपाल रमेन डेका को पत्र लिखने के मामले में पलटवार किया है. उन्होंने चरणदास महंत द्वारा एक मंत्री को पद से हटाने की मांग को लेकर कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पूरी तरीके से संविधान सम्मत फैसला है. छत्तीसगढ़ से पहले हरियाणा में भी हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल रामेन डेका पत्र का जवाब देंगे.

बता दें, हाल ही में छत्तीसगढ़ में 3 नए मंत्रियों की नियुक्ति हुई और इसके साथ ही वर्तमान साय मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या कुल 14 हो गई. मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद से लगातार कांग्रेस प्रदेश में मंत्रियों की संख्या को संविधान के खिलाफ बता रही है. पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सवाल खड़े किए थे और अब शुक्रवार (22 अगस्त) को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल रामेन डेका को पत्र लिखकर किसी 1 मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. साथ ही अपने पत्र में उन्होंने  संविधान के अुच्छेद 164 को उल्लेख भी किया है.

डॉ. महंत ने अपने पत्र में लिखा कि, छत्तीसगढ़ के मंत्रिपरिषद् में मंत्रियों की कुल संख्या, भारत का संविधान के अनुच्छेद 164 (1 क) के विपरीत, विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक हो जाने के कारण, एक मंत्री को पद से हटाया जाये.

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए खबर में क्लिक करें….

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m