रायपुर। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से प्रभावित शिक्षकों की सुनवाई रायपुर में संभाग स्तरीय समिति के समक्ष जारी है. शनिवार को रायपुर पहुंचे 5 जिलों के शिक्षक, व्याख्याता और सहायक शिक्षक अपने प्रकरणों की सुनवाई में शामिल हुए.

आवेदकों का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण के दौरान कई शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है. कई मामलों में जूनियर शिक्षकों को लाभ पहुंचाते हुए सीनियर शिक्षकों को अतिशेष घोषित कर ट्रांसफर कर दिया गया. शिक्षकों का कहना है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में अधिकारियों ने परिजनों को लाभ पहुंचाने के लिए मनमानी की.

अब तक की कार्यवाही

संभाग स्तरीय समिति के अध्यक्ष महादेव कावरे ने जानकारी दी कि अब तक 3 जिलों की सुनवाई पूरी हो चुकी है. वर्तमान में 2 जिलों की सुनवाई जारी है और कुल 530 प्रकरण समिति के समक्ष पहुंचे हैं. इनमें से अब तक 275 प्रकरणों की सुनवाई पूरी की जा चुकी है. 

समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक आवेदन पर अलग-अलग निर्णय लिया जाएगा. शिक्षकों की मांग है कि न्यायसंगत तरीके से युक्तियुक्तकरण की गड़बड़ियों को दूर किया जाए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m