पूर्णिया। जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमारी गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे 19 वर्षीय रिशु कुमार की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक धमदाहा के राजघाट गैरेल का रहने वाला था और नवीन पासवान का बेटा था।
हथियार और लाठियों से हमला
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम प्रेमिका ने रिशु को फोन कर बुलाया था। जैसे ही वह गांव पहुंचा, लड़की के परिजनों ने उस पर धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर पटना PMCH रेफर किया गया। शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ
परिजनों का कहना है कि रिशु और लड़की का पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। दोनों इंटर के समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे। एक महीने पहले लड़की के घरवालों को इस रिश्ते की भनक लगी। चूंकि रिशु गैर जाति का था, इसलिए लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और जल्द ही उसकी शादी कहीं और करना चाहता था।
घटना को अंजाम दिया गया
मृतक के भाई बलबीर पासवान के अनुसार, लड़की ने छिपकर रिशु को फोन कर बताया था कि घरवालों ने उसका मोबाइल छीन लिया है और शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। इसी बहाने उसे बुलाया गया और घटना को अंजाम दिया गया।
GMCH पूर्णिया लेकर पहुंचे
रिशु की बहन रीमा ने आरोप लगाया कि 50 से ज्यादा लोगों ने मिलकर उसके भाई को पीटा। किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। जब बड़ा भाई बचाने पहुंचा, तो उसकी भी पिटाई की गई। किसी तरह वे रिशु को अधमरी हालत में GMCH पूर्णिया लेकर पहुंचे, जहां से उसे PMCH रेफर किया गया।
परिवार गांव छोड़कर फरार
घटना के बाद धमदाहा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार ने लड़की के पिता, मां, भाई समेत 25 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल लड़की और उसका परिवार गांव छोड़कर फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें