शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग ने ई-अटेंडेंस को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। लोक शिक्षण संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। शिक्षा विभाग के अनुसार, कई संस्था प्रधान स्वयं ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे, जिसके चलते शिक्षक भी इसका पालन नहीं कर रहे 

READ MORE: मध्यप्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट: अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, 13 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को न केवल आदेश का पालन सुनिश्चित करने, बल्कि इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग का यह कदम स्कूलों में अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

READ MORE: MP में कुत्तों पर सियासत: BJP-कांग्रेस में जुबानी जंग, रहवासी बोले- शहर पर पहला हक इंसानों का, भोपाल से जबलपुर तक इतने लोग हुए डॉग बाइट का शिकार

इधर शिक्षा विभाग की इस पहल से शिक्षकों और संस्था प्रधानों पर नियमित उपस्थिति दर्ज करने का दबाव बढ़ेगा, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H