UP News. लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) के शार्प शूटर रवि दौराला (Ravi Daurala) को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर 1.25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. दौराला मुजफ्फरनगर में हुई 11 लाख की लूट में वांछित था. यहीं से टीम ने रवि को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से हथियार और बाइक बरामद की है.
बताया जा रहा है कि रवि दौराला लॉरेंस के राइटहैंड सनी काकरान का शूटर है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में थी. जिसमें UP STF मेरठ यूनिट के ASP ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में टीम को बड़ी सफलता मिली.
इसे भी पढ़ें : मंत्री के बेटे को प्रोटोकॉल देने के चक्कर में नप गए निजी सचिव, सरकार ने पद से हटाया
एसटीएफ एएसपी के मुताबिक सन्नी काकरान के कहने पर रवि ने 31 मई 2023 को कस्बा लावड़ मेरठ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर फायरिंग की थी. जिसमें स्वदेश विकल का बेटा अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें