Rajasthan News: राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. राजसमंद के बाद अब नागौर जिले के डीडवाना में बड़ा हादसा हुआ है. जसवंतगढ़ के पास आज सुबह राजस्थान रोडवेज की बस और बोलेरो आमने-सामने टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

हादसे में बोलेरो सवार 3 महिलाएं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतक चूरू जिले के राजलदेसर और मौमासर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शवों को लाडनूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
घटना में बस यात्रियों को भी चोटें आई हैं. बोलेरो में फंसे शवों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, बोलेरो सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और पुष्कर जा रहे थे. रास्ते में अचानक गौवंश आ जाने से बोलेरो अनियंत्रित होकर सीकर डिपो की बस से टकरा गई.
तेज बारिश ने राहत-बचाव कार्य और मुश्किल कर दिया. हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाकर खोला गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित किया, जबकि घायलों का इलाज जारी है.
पढ़ें ये खबरें
- पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, पुलिस को जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश
- Pitra Paksha 2025: इस तारीख से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, क्यों जरूरी है पितरों का तर्पण करना…
- लापरवाही बरती तो खैर नहीं..! उर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी, जल भराव और स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर दिए ये निर्देश…
- ये कैसी हैवानियत? ससुराल वालों ने पहले बहू को बुरी तरह पीटा, फिर…
- नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव ने शादी के लिए अदालत से मांगी जमानत, दिल्ली HC ने मांगा सरकार से जवाब