अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। जिले के नगर परिषद बरेली के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के चलते 150 से अधिक परिवारों के नाम समग्र आईडी से हट गए हैं। इन परिवारों को मिलने वाली शासन की योजनाओं का लाभ बंद हो गया है। लाडली बहना योजना से 297 नाम पोर्टल से हट गए हैं। अधिकतर नाम वार्ड 5 के हैं जहां महिला पार्षद रीना शर्मा है। कुछ लोगों ने इसे जान बूझकर साजिश बताया है वहीं सीएमओ हरिशंकर वर्मा ने इसे कर्मचारियों की लापरवाही बताया है।

लाडली बहनों के खाते में नहीं आए अगस्त के 1250 रुपए

बता दें कि वार्ड क्रमांक 5 की 297 लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि नहीं आई है साथ ही वार्ड के लोगों को मिलने वाली वृद्धा और विधवा पेंशन, राशन आदि सभी योजनाओं से वंचित हो गए हैं। आक्रोशित दर्जनों लाडली बहनों और नागरिकों ने वार्ड पार्षद के साथ नगर परिषद पहुंचकर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, नगर परिषद अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

गणेश पंडाल को लेकर विवाद, देर रात तक चला हंगामा: ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देकर प्रशासन ने हटाया

सर्वे कर दोबारा आईडी को रिकवर करने की मांग

ज्ञापन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिषद के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों की टीम बनाकर सर्वे कर दोबारा आईडी को रिकवर कर लाभ दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पार्षद रीना शर्मा, अनीता, सीता, शकुन, कनीजा, अफरोज, रुबीना, वंदना, खेमराज, रमेश आदि शामिल थे।

दंडित बंदियों को सजा में 60 दिन की छूट: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने जेल विभाग को दिये निर्देश,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H