कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह 11:25 बजे विशेष विमान से डुमना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका भव्य स्वागत किया। गडकरी महानद्दा इलाके में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। यह फ्लाईओवर, जो मदन महल से दमोह नाका तक 6.855 किलोमीटर लंबा है, लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है।
यह परियोजना जबलपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने और यात्रियों को जाम से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस फ्लाईओवर से 45 मिनट की दूरी अब मात्र 7 मिनट में तय होगी। इसके साथ ही, 4,706 करोड़ रुपये की लागत से 186 किलोमीटर की 10 सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें