अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के अंतिम छोर पर स्थित जनपद पंचायत ब्यौहारी का नाम इन दिनों विकास कार्यों से नहीं बल्कि शराबखोरी से जोड़ा जा रहा है। जिस जनपद पंचायत से गांवों की योजनाएं, विकास कार्य और आमजन के लिए फैसले लिए जाने चाहिए, वही पंचायत भवन अब शराबियों का अड्डा बन चुका है। हैरानी की बात तो यह है कि यहां शराब पीने वालों में कोई और नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों के करीबी रिश्तेदार शामिल बताए जा रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में कुर्सियों पर बैठे कुछ लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं। वीडियो में शराब पीने वालों का अंदाज ऐसा है मानो उन्हें किसी का डर ही न हो न कानून का भय, न प्रशासन का खौफ और न ही जनप्रतिनिधियों की गरिमा का कोई सम्मान।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत सभागार को शराबखोरी का अड्डा बना देना बेहद शर्मनाक है। पंचायत का यही सभागार वह जगह है जहां ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। लेकिन जब इसी भवन में शराब की बोतलें खुलेंगी, तो विकास कार्यों की गंभीरता पर सवाल उठना लाजमी है।
लोगों का आरोप है कि जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में यह पहली बार नहीं हुआ। आए दिन यहां पर शराबखोरी और गैरजिम्मेदाराना हरकतें देखने को मिलती हैं। मगर संबंधित अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस पर आंखें मूंदे बैठे हैं। यही वजह है कि शराब पीने वाले अब और ज्यादा निडर होकर अपनी करतूतें करने लगे हैं।
वही इस पूरे मामले में ब्यौहारी जनपद सीईओ कल्पना यादव का कहना है, ‘सभागार कक्ष में शराब खोरी का वीडियो मेरे आने के पहले का है। बावजूद इसके इस वीडियो में हमारे कार्यालय का जो ऑपरेटर है, उसके निष्कासन की कार्यवाही की जा रही है। रही बात उसमें एक और शख्स जो की जनप्रतिनिधि के पति हैं, उनको भी वार्निंग दी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें