बेगूसराय। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे। उन्होंने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गाड़ा, पंचायत नौला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जुटे युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों को संबोधित किया।
मैं हमेशा आभारी रहूंगा
तेज प्रताप यादव ने जनता के उत्साह और समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा जनता जनार्दन के इस अपार प्रेम और आशीर्वाद के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। हमारी असली ताकत जनता है और हम उन्हीं के भरोसे राजनीति करते हैं।
‘पांच जयचंद’ पर रहा सन्नाटा
इस दौरे के दौरान जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा रही, वह था तेज प्रताप यादव का गुरुवार रात किया गया सोशल मीडिया पोस्ट। उन्होंने दावा किया था कि वे शुक्रवार को उन पांच ‘जयचंदों’ के नाम का खुलासा करेंगे जो उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन न तो कोई ट्वीट आया और न ही कोई बयान।
अब छोड़िए वो सब बात को…
जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो तेज प्रताप ने कहा, अब छोड़िए वो सब बात को… हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इस बयान के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्सुकता और बढ़ गई कि आखिर ये पांच लोग कौन हैं, जिनके नाम बताने की बात उन्होंने खुद की थी।
चुनाव को लेकर क्या बोले तेज प्रताप?
बेगूसराय दौरे के दौरान तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि क्या टीम तेज प्रताप का कोई उम्मीदवार बेगूसराय से चुनाव लड़ेगा, तो उन्होंने कहा ये जनता तय करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं। हम जनता के बीच कार्यक्रम कर रहे हैं और उनकी राय ही सर्वोपरि है।
जनता के बीच पैठ मजबूत करने की कोशिश
तेज प्रताप यादव का यह दौरा बताता है कि वे विधानसभा चुनाव से पहले लगातार जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उनका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अपनी राजनीतिक पकड़ को और मजबूत करना है। हालांकि, ‘पांच जयचंद’ के मुद्दे पर उनकी खामोशी ने इस दौरे को और चर्चित बना दिया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें