कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में इन दिनों डिग्री लेने के लिए संभागभर के युवा परेशान हो रहें हैं। ग्रेजुएशन पूरा कर चुके युवाओं को UP SI सहित अन्य भर्तियों के लिए डिग्री की जरूरत है। लिहाजा डिग्री के लिए छात्र जीवाजी यूनिवर्सिटी के चक्कर लगा रहें हैं।

ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में इन दिनों डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें लगी हैं। गुना,अशोकनगर, शिवपुरी सहित अंचल के अन्य जिलों के 6300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पिछले 08 दिन में डिग्री लेने के लिए आवेदन किए हैं। यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया के तहत इन लोगों को 5 सितंबर तक डिग्री मिलने की उम्मीद है।  

दरअसल, लंबे अरसे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए UP गवर्नमेंट ने आवेदन के साथ डिग्री लगाना अनिवार्य कर दिया है। यूपी एसआई की भर्ती के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के युवा भी बड़ी तादाद में फॉर्म भरने जा रहे हैं। इसी के लिए युवा डिग्री के लिए भटक रहे हैं।

उधर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुशवाह का कहना है कि विश्वविद्यालय की उपाधि शाखा में सामान्य दिनों में रोजाना औसतन 25 डिग्री बनाई जाती है।  लेकिन अब यूपी एसआई सहित अन्य भर्तियों में फॉर्म के साथ डिग्री लगाना अनिवार्य करने के चलते रोजाना यूनिवर्सिटी में 600 आवेदन आ रहे हैं। सभी को वक्त पर डिग्रियां दी जा सके,इसके लिए शनिवार रविवार को भी काम किया जा रहा है। 5 सितंबर तक लगभग 9 हज़ार छात्र छात्राओ को डिग्री दे दी जाएगी।

डिग्री लेने आए कई युवा तो तीन तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि UP में SI भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख 11 सितंबर है। लेकिन 5 सितंबर के बाद वेबसाइट सर्वर डाउन हो जाएगा। डिग्री वक्त पर नहीं मिली तो वो भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H