शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज रविवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.15 बजे गोविंदपुरा के एमएसएमई कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। जहां वे स्टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ 2025 एवं लघु उद्योग भारती के भोपाल प्रदेश कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12:45 बजे पॉलिटेक्निक चौराहे में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
दिल्ली में एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पाठशाला
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की ‘पाठशाला’ लगेगी। दिल्ली में आज बैठक होगी। जिसमें नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह मीटिंग कांग्रेस दफ्तर में होगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेता ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। इस दौरान एमपी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहेंगे।
कामकाज की पूरी रिपोर्ट होगी तैयार
इस बैठक में पंचायत स्तर तक कमेटी बनाने के निर्देश दिए जाएंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष किस तरीके से जमीन पर काम करें इसके बारे में बताया जाएगा। जिला अध्यक्ष को संगठन की तरफ से मिली ताकतों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला अध्यक्षों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट तैयारी की जाएगी।
भोपाल के SVL में बुक डिस्प्ले
स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में बच्चों के लिए आज 100 नई एवं लोकप्रिय बाल पुस्तकों को डिस्प्ले किया जाएगा। मेम्बर्स अगले शनिवार को इशू करवाकर बुक्स को घर ले जा सकेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंचकर इन पुस्तकों का अवलोकन कर सकते हैं।
मिट्टी के गणेश कार्यशाला
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की ओर से मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का आयोजन 24 अगस्त तक किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए आप मानव संग्रहालय में संपर्क कर सकते हैं। संग्रहालय गेट नंबर एक पर मिट्टी की गणेश प्रतिमा बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे कम दरों पर जनता को दिया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें