पूर्णिया। बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा लगातार सुर्खियों में है। यात्रा के 8वें दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार देर शाम कटिहार के कदवा और कुमहड़ी होते हुए पूर्णिया पहुंचे। रात उन्होंने पूर्वी प्रखंड के गौरा पंचायत में बिताई। रविवार सुबह 8 बजे से उनकी यात्रा की शुरुआत गौरा पंचायत से होगी।

25 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे

इस दौरान राहुल गांधी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का करीब 25 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे। इस यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ-साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहेंगे। वहीं, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे, जिससे महागठबंधन की इस मुहिम को और बल मिलेगा।

पोस्टरों से पटी सड़कें, माहौल चुनावी

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पूर्णिया शहर और ग्रामीण इलाकों में जोश देखा जा रहा है। यात्रा मार्ग पर आने वाले हर चौक-चौराहे, गलियों और मुख्य सड़कों पर होर्डिंग, बैनर-पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं। महागठबंधन के नेताओं के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी है। स्थानीय लोगों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी लोगों से सीधे संवाद कर वोटर अधिकार और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रशासन ने कसी कमर, जारी हुआ रूट चार्ट

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल और यातायात कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए यात्रा का रूट चार्ट भी जारी किया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता महागठबंधन

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का मकसद बिहार में मतदाता जागरूकता और विपक्षी एकजुटता का संदेश देना है। पूर्णिया में 25 किमी पैदल मार्च से यह साफ है कि महागठबंधन बिहार के मतदाताओं तक अपनी बात सीधे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें