विक्रम मिश्रा, आगरा. आजम खां के करीबी और पूर्व IAS अधिकारी अब्दुल समद पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. विजिलेंस जांच में समद 2.97 करोड़ रुपये की संपत्ति का हिसाब नहीं दे सके. 2022 में शासन ने विजिलेंस आगरा को जांच के आदेश दिए थे. पूछताछ के दौरान पूर्व IAS संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. शासन की मंजूरी के बाद विजिलेंस ने FIR दर्ज की है.
समाजवादी पार्टी सरकार में अब्दुल समद गाजियाबाद के नगर आयुक्त रहे थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन पर लखनऊ, जौनपुर, आजमगढ़ और कानपुर में अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं.
इसे भी पढे़ं : अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्रा का निधन, राम मंदिर ट्रस्ट में थे सदस्य, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
अब्दुल पर आय से 113 % अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. अब्दुल संमद गाजियाबाद में नगर आयुक्त रहते हुए भी कई विवादों में घिरे थे. उन पर डस्टबिन, कंप्यूटर, स्ट्रीट लाइट की खरीद में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे थे भाजपा प्रभाव वाले गाजियाबाद में उनके उन फैसलों का विरोध हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें