अमित पवार, बैतूल। जिले के बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा हादसा सामने आया है। नागपुर-इटारसी डाउन ट्रैक पर एक युवक और युवती के कटे हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष की लड़ाई पहुंची दिल्लीः इंदौर के नए अध्यक्ष के विरोध में AICC के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता

युवती हरदा निवासी

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के गौनापुर निवासी 20 वर्षीय शिवकुमार परते के रूप में हुई है, जबकि युवती हरदा निवासी बताई जा रही है। दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षिप्त हालत में बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास मिले हैं।

प्रसिद्ध गोटमार मेला अब बड़े परदे पर आएगा नजरः फिल्म निर्माण के लिए मुंबई से पांढुर्णा पहुंचा दल

बताया जा रहा है कि घटना देर रात करीब 2 बजे की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हादसा है या आत्महत्या? पुलिस ने मृतकों के परिजनों को बुलवाया है और उनकी मौजूदगी में शवों की शिनाख्त की जाएगी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

‘बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया’: पैसे के लिए पत्नी और बेटे ने रिटायर्ड डीएसपी की कर दी पिटाई, मोबाइल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H