परवेज खान, शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे के जगतपुर क्षेत्र में बड़ी भयंकर लापरवाही सामने आई। जहां आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में छात्रों की थाली में आलू की सब्जी से मृत मेंढक निकला। वहीं रोटियां इतनी कड़वी थी कि उन्हें निगलना भी मुश्किल हुई।
भोजन की यह स्थिति देखकर छात्रों में आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। वहीं करेरा कस्बे के आंगनवाड़ी केंद्र 4 में छोटे-छोटे बच्चों को परोसी गई दाल में इल्लियां निकल आयी। बच्चो की मां और परिजनों ने आपत्ति की। तब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने समूह संचालक को इल्लियां दिखाई।
बता दें कि छात्रावास हो या आगनबाड़ी, सभी जगह नेताओं से पोषित दबंग बिना रोकटोक अपने इस कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। इस मामले में कारवाई की बात तो की जा रही है लेकिन कैमरे के सामने आकर खुलकर बोलने की जहमत कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी उठाने को तैयार नहीं है।
शिवपुरी में करप्शन इस हद तक बढ़ गया है कि जिम्मेदार अधिकारी भरष्टाचारियों को खुली छूट दिए हुए हैं। इसकी नजीर यह है कि आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास के कर्ताधर्ता मासूम बच्चों की जान से खिलबाड़ करने से भी नही चूक रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें