Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज रविवार (24 अगस्त) को अररिया पहुंची। इस दौरान बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

चिराग को दी शादी करने की सलाह

तेजस्वी यादव ने कहा कि, वे (चिराग पासवान) एक व्यक्ति विशेष (पीएम मोदी) के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं। मैं उन्हें ज़रूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए। इस दौरान तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए बगल में बैठे राहुल गांधी ने कहा कि, यह बात मुझ पर भी लागू होती है।

चुनाव आयोग भाजपा के साथ- तेजस्वी

वहीं, SIR को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुक़दमा न हो सके… आप समझ सकते हैं कि वो क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी।

भाजपा की एक इकाई बना चुनाव आयोग

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं और एक बात साफ़ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को तेजस्वी पर भरोसा नहीं? CM बनाने से किया इंकार! जानें पत्रकारों के सवालों पर क्या कहा

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें