कुंदन कुमार, पटना। Voter Adhikar Yatra: बिहार की राजनीति में आज रविवार को एक अप्रत्याशित और महत्वपूर्ण घटनाक्रम उस समय दखन को मिला, जब राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अररिया पहुंची। दरअसल लंबे समय से अलग-थलग चल रहे कांग्रेस नेता और निर्दलीय विधायक पप्पू यादव भी राहुल, तेजस्वी के साथ ओपन जीप में सवार दिखे।
तेजस्वी को बताया न्याय की एक उम्मीद
इस दौरान जब पप्पू यादव के हाथ में माइक पहुंचा तो उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें जननेता और बिहार की एक उम्मीद बताया। पप्पू यादव ने कहा, न्याय की एक उम्मीद तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा कि, जननायक और मेरे भाई तेजस्वी यादव हैं, जो नफरत और आतंक को खत्म करने में लगे हुए हैं। पप्पू यादव का यह बयान केवल एक संबोधन नहीं था, बल्कि यह बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
पप्पू यादव को लोग कर रहे ट्रोल
दरअसल तक दोनों नेताओं के बीच तीखी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता रही है। हालही में दो बार पप्पू यादव को मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया। वही, अब जब खुद पप्पू यादव तेजस्वी को जन नेता बता रहे हैं, तो लोग उन्हें सोशल मीडिया पर इसके लिए ट्रोल कर रह हैं।
ये भी पढ़ें- शादी कर लो बड़े भईया! तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी जल्द ही विवाह करने की सलाह, खुद को बताया जनता का हनुमान
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें