सहारनपुर. यूपी पुलिस तो कानून व्यवस्था चंगा होने का दावा करती है, लेकिन ये दावे सुनने में ही ठीक लगते हैं. हकीकत में कानून का हाल बेहाल है. गुंडे-बदमाश बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी वारदातों को बड़ी आसानी से बेखौफ अंदाज में अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने ढीले कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. 3 बदमाश दिनदहाड़े 1 किलो चांदी लूटकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- UP में सो रही ‘बेशर्म’ सरकार, ‘निकम्मी’ पुलिस! चलते ऑटो में महिला से रेप की कोशिश, दावों की खुली पोल, बेलगाम जुल्म पर कब लगेगी लगाम?

बता दें कि पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी मार्ग का है. मोहल्ला न्यू हनुमान नगर निवासी सराफ अजीत कुमार रोज की तरह अपने पोते के साथ दुकान जाने के निकले थे. इसी दौरान 3 युवक बाइक पर सवार होकर आए. इस दौरान बदमाशों ने बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दी, जिससे अजीत कुमार और उनका पोता जमीन पर गिर गए.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सपा के खिलाफ करवा रही दुष्प्रचार’, पूजा पाल के आरोप पर अखिलेश यादव का करारा जवाब, विधायक से पूछ लिया ये सवाल…

दोनों के गिरने के बाद बाइक की हैंडल में बंधा 1 किलो चांदी की पाजेब से भरा बैग लेकर तीनों बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.