दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) से सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 से किराये में बढ़ोतरी लागू कर दी है. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि नई दरों के तहत 1 रुपये से 4 रुपये तक का इजाफा किया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है और दूरी के हिसाब से तय की गई है. आखिरी बार वर्ष 2017 में किराये में संशोधन किया गया था. इस बार बिना फेयर फिक्सेशन कमेटी बनाए ही यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि पिछली कमेटी ने भविष्य में संशोधन की अनुमति पहले ही दे दी थी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 से यात्रियों के लिए किराये में मामूली बढ़ोतरी कर दी है. डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराये में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है. यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल 1 से 4 रुपये तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक).”

Morning News Brief: दिल्ली सरकार ने ई-समन और ई-वारंट सिस्टम लागू, LG वीके सक्सेना के आदेश पर भड़की AAP, सुपरनोवा की बिल्डिंग से कूदा IRS का बेटा, विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में जेल भेजकर बिल ला रही मोदी सरकार

नए किराया स्लैब (साधारण दिन)

0-2 किमी: ₹10 → ₹11

2-5 किमी: ₹20 → ₹21

5-12 किमी: ₹30 → ₹32

12-21 किमी: ₹40 → ₹43

21-32 किमी: ₹50 → ₹54

32 किमी से अधिक: ₹60 → ₹64

छुट्टी/रविवार की दरें

0-2 किमी: ₹10 → ₹11

2-5 किमी: ₹11 (पहले जैसा)

5-12 किमी: ₹20 → ₹21

12-21 किमी: ₹30 → ₹32

21-32 किमी: ₹40 → ₹43

32 किमी से अधिक: ₹50 → ₹54

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

इस मार्ग पर भी किराये में 1 से 5 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

निक्की को जिंदा जलाने का वीडियोः दरिंदा पति पिटाई करने के बाद लगा देता है आग, लपटों में जलती और तड़पती हुई दिख रही पीड़िता, Video देखने के बाद कांप उठेंगे आप

डीएमआरसी के अनुसार, यह संशोधन रखरखाव की बढ़ती लागत और मेट्रो फेज-4 के काम के चलते किया गया है. आखिरी बार वर्ष 2017 में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था.

किराया क्यों बढ़ा?

किराये में बढ़ोतरी के पीछे मेट्रो प्रशासन का तर्क है कि मेट्रो फेज-4 प्रोजेक्ट अपने अंतिम चरण में है और इसके बाद रखरखाव का खर्च बढ़ जाएगा. इसी को देखते हुए किराया संशोधित किया गया है. गौरतलब है कि आखिरी बार वर्ष 2017 में किराया बढ़ाया गया था. दिलचस्प बात यह है कि इस बार पहली बार बिना फेयर फिक्सेशन कमेटी बनाए ही किराया बढ़ाया गया है. दरअसल, पिछली बार गठित कमेटी ने भविष्य में बिना नई कमेटी बनाए भी किराया बढ़ोतरी की अनुमति दे दी थी.

रेकी करवाई, 2000 रुपए भेजे… दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा, राजकोट से तहसीन गिरफ्तार, उगले कई राज

दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया किराया

नए किराया स्लैब (साधारण दिन)

0-2 किलोमीटर : ₹10 → ₹11

2-5 किलोमीटर : ₹20 → ₹21

5-12 किलोमीटर : ₹30 → ₹32

12-21 किलोमीटर : ₹40 → ₹43

21-32 किलोमीटर : ₹50 → ₹54

32 किलोमीटर से अधिक : ₹60 → ₹64

डीएमआरसी का कहना है कि यह बढ़ोतरी बहुत मामूली है और यात्रियों पर ज्यादा असर नहीं डालेगी. इसके पीछे कारण बताया गया है कि मेट्रो फेज-4 पूरा होने के बाद रखरखाव की लागत बढ़ेगी, इसलिए किराये को संशोधित करना जरूरी था. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो का किराया आखिरी बार 2017 में बढ़ाया गया था. इस बार बिना फेयर फिक्सेशन कमेटी बनाए ही किराया वृद्धि की गई है, क्योंकि पिछली कमेटी ने भविष्य में बिना नई कमेटी गठित किए भी संशोधन की अनुमति दे दी थी.

छुट्टी वाले दिन के किराये में भी वृद्धि

नई दरों के अनुसार यात्रियों को सामान्य दिनों के साथ-साथ रविवार और राष्ट्रीय अवकाश पर भी बढ़ा हुआ किराया देना होगा. DMRC ने कहा है कि किराये में यह बढ़ोतरी न्यूनतम है और यात्रियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगी. इसके पीछे कारण बताया गया है कि मेट्रो फेज-4 के पूरा होने और बढ़ते रखरखाव खर्च को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m