CG Morning News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विदेश दौरे का आज चौथा दिन है. जापान के ओसाका के वलर्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे. जहां वे छग विकास यात्रा की स्टॉल का अवलोकन करेंगे. बता दें कि रविवार को सीएम साय ने बुलेट ट्रेन से टोक्यो से ओसाका तक का सफर किया था. जापान प्रवास के दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उद्योगपतियों के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति पर चर्चा भी की.

6 मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष आज संभालेंगे कार्यभार
रायपुर. भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष विभा अवस्थी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. समन जांगड़े, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मखमूर इकबाल सोमवार को सुबह 11.30 बजे भाजपा मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में कार्यभार ग्रहण करेंगे. भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष बाइक रैली निकालकर कार्यकर्ताओं के साथ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव और प्रदेश महामंत्री (संगठन) -पवन साय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. भाजयुमो की बाइक रैली सुबह 10 बजे बंजारी माता मंदिर से प्रारंभ होगी, जो शहर भ्रमण करते हुए ठाकरे परिसर पहुंचेगी. उल्लेखनीय है कि गत 13 -अगस्त को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपनी टीम की घोषणा की थी.
महासमुंद जिले के दौरे पर विजय जांगिड़
छग कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं वे जिले के ब्लॉक प्रभारियों की बैठक लेंगे. संगठन सृजन अभियान के तहत यह बैठक होगी. वहीं मंगलवार को रायपुर शहर, ग्रामीण के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
राजधानी में भव्य त्रिशूल दीक्षांत समारोह
राजधानी रायपुर में 25 अगस्त 2025, सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल त्रिशूल दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 11 बजे सदर बाजार स्थित अंबा देवी मंदिर प्रांगण में होगा. समारोह में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के महानायक, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
साथ ही आयोजन समिति ने हिंदू समाज से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान किया है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संगठन से जुड़े पदाधिकारी सागर कुकरेजा, सुरेश गुजराती, अमित शुक्ला, पुखराज चौधरी, ईश्वर राजपूत, कैलाश कुमावत, दीपक पटेल और अन्य जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रूपरेखा तय की है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम करने की बात कही है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे.
कैग रायपुर टीम बनी मानसून लीग हॉकी की चैम्पियन
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता का खिताब कैग रायपुर ने जीत लिया. राजनांदगांव एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेले गए फाइनल में कैग रायपुर ने मेजबान टीम को 4-3 से हराया. रोमांचक मुकाबले में आखिरी मिनट तक स्कोर 3-3 की बराबरी पर रहा, लेकिन 55वें मिनट में जितेश ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल कर रायपुर को विजेता बना दिया.
इससे पहले सेमीफाइनल में कैग रायपुर ने खेलो इंडिया सेंटर राजनांदगांव को 8-2 से हराया था, जबकि मेजबान राजनांदगांव ने खेलो इंडिया सेंटर बिलासपुर को 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें