Rajasthan News: दौसा जिले के लालसोट में तहसीलदार और वकीलों के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। तहसीलदार अमितेश मीणा ने वकीलों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है, लेकिन अधिवक्ता अब उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। दरअसल, तहसीलदार ने वकीलों को लेकर कहा था कि काले कोट वाले सब गुंडे हैं। यह बयान सामने आने के बाद से ही बार एसोसिएशन भड़क उठा।

19 अगस्त को तहसीलदार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे वकीलों को ‘काले कोट में घूम रहे गुंडे’ कहते दिख रहे थे। इसके बाद उन्होंने थाने के बाहर धरना देकर वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की थी। करीब तीन घंटे के धरने के बाद 13 वकीलों पर केस दर्ज किया गया, जिसके जवाब में दो अधिवक्ताओं ने भी तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस पूरे मामले की जांच फिलहाल लालसोट के डिप्टी एसपी दिलीप मीणा कर रहे हैं।
विवाद की शुरुआत एक स्टे ऑर्डर को लेकर हुई थी। वकीलों का आरोप है कि 19 अगस्त को जब वे तहसीलदार को एसडीएम का स्टे ऑर्डर देने पहुंचे, तो उन्होंने आदेश लेने से इनकार कर दिया। न सिर्फ इतना, बल्कि अभद्रता करते हुए उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
इस बीच राजस्थान बार एसोसिएशन की जांच रिपोर्ट तहसीलदार को दोषी मान चुकी है। रिपोर्ट हाईकोर्ट प्रशासन और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा को भी भेजी गई है। यही वजह है कि अब वकीलों का रुख और सख्त हो गया है। सोमवार को बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा समेत अधिवक्ता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम की भी परवाह नहीं! ससुरालियों की प्रताड़ना और धमकी झेल रही थी महिला, शिकायत के एक महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, किसका इंतजार कर रही पुलिस?
- मैहर में प्रिंसिपल की हैवानियत: छात्राओं को बेहोश होने तक पीटा, फिर कुर्सी में बैठकर कहा- दो थप्पड़ में होश में आ गई
- IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में राहुल गांधी की एंट्री से चढ़ा सियासी पारा, CM सैनी ने आनन-फानन में रद्द किया अपना दिल्ली दौरा ; पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल
- Today’s Top News : Collector-SP Conference में सीएम साय ने तीन जिलों के एसपी को लगाई फटकार, धर्मांतरण पर सरकार बेहद सख्त, नए विधानसभा भवन का पीएम मोदी राज्योत्सव पर करेंगे लोकार्पण, राजिम में बिक रहा था बच्चों की जान लेने वाला कफ सिरप, भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में EOW ने पेश किया 7,600 पन्नों का चालान… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘आपसी सहमति से बने संबंध को नहीं माना जा सकता दुष्कर्म’, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को किया निरस्त, CAF जवान को किया बरी